शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in Visvesvaraya Bhavan in Patna
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मई 2022 (11:09 IST)

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग - Fire breaks out in Visvesvaraya Bhavan in Patna
पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्थित विश्वेश्वरैया भवन में आज सुबह भीषण आग लग गई। भीषण आग में कई विभागों के जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विश्वेश्वरैया भवन जिसमें कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं, सुबह अचानक उसकी तीसरी मंजिल में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भवन में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा था और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। 
ये भी पढ़ें
लगातार दूसरे दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 20,000 से कम, 11 दिन में 34,731 लोग कोरोना संक्रमित