दिल्ली में सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लोधी रोड इलाके के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लग गई। घटना के तुरंत बाद सभी कर्मचारियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट में दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर लगी। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।