शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. girl
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (15:26 IST)

शर्मनाक : शॉर्ट्स पहन परीक्षा देने गई थी लड़की, खुद को पर्दे में लपेट कर दी एक्जाम

शॉर्ट्स पहन परीक्षा देने गई थी लड़की, अधिकारियों ने कपड़े बदलने को कहा | girl
असम से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। 19 वर्षीय एक लड़की शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पर गई तो अधिकारियों ने उसे परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। वह हाफ पैंट पहनकर गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा देने पहुंची थी।

 
जब जुबली ने तेजपुर के कुंदरबाड़ी में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षा अधिकारियों को अपने दस्तावेज दिखाए, तो उसे कपड़े बदलकर ही हॉल में वापस आने के लिए कहा गया। अधिकारियों के इस व्यवहार से शर्मिंदा और अपमानित लड़की ने अपने पिता को फोन कर उसके लिए एक जोड़ी पैंट खरीदने की कोशिश की।

 
जब पिता ने अपनी बेटी को परीक्षा में बैठने देने के लिए परीक्षा के निरीक्षक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो निरीक्षक ने इंकार कर दिया। इससे पहले कि उसके पिता कपड़े ला पाते, किसी लड़की ने उसे पर्दे में लपेट दिया, क्योंकि देर हो रही थी और फिर उसे परीक्षा के लिए बैठाया गया। जुबली ने असम कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए असम के विश्वनाथ जिले से यात्रा की थी।