रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Final year exam will be held in Madhya Pradesh before September 30
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (21:31 IST)

मध्य प्रदेश में 30 सितंबर से पहले होगी अंतिम वर्ष की परीक्षा

मध्य प्रदेश में 30 सितंबर से पहले होगी अंतिम वर्ष की परीक्षा - Final year exam will be held in Madhya Pradesh before September 30
भोपाल। मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश ने अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने का कभी विरोध नहीं किया तथा 30 सितंबर से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने कहा, अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का कभी विरोध नहीं किया। हमारी तैयारी पहले से ही चल रही है और हम 30 सितंबर से पहले प्रक्रिया पूरी कर परिणाम भी घोषित कर देंगे।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य और विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करें।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले की सुनवाई करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के फैसले को सही ठहराया और कहा कि अगर किसी राज्य को लगता है कि कोविड-19 महामारी की वजह से वह नियत तारीख तक परीक्षा आयोजित नहीं कर सकता है तो उसे नई तारीख के लिए यूजीसी से संपर्क करना होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के कारण कांग्रेसी सांसद एच. वसंतकुमार का चेन्नई में निधन