शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fan falls on student in school
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (23:19 IST)

सरकारी स्कूल में छात्र पर गिरा पंखा, 2 दिन से कर रहा था आवाज

fan
नई दिल्ली। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की कक्षा में छात्र के ऊपर सीलिंग फैन गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र ने बताया कि पंखा 2 दिन से आवाज कर रहा था।
 
पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार की है। बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां गंभीर चोट के लिए उसकी सर्जरी की गई।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों से मंजूरी मिलने के बाद बच्चे ने पुलिस के दिए गए बयान में कहा कि पंखे से पिछले दो दिन से आवाज आ रही थी। मंगलवार को वह कक्षा के भीतर खड़ा था तभी पंख उसके सिर पर गिर गया।
 
पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि छात्र के बयान के आधार पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 
शिक्षा निदेशालय के निदेशक बिनय भूषण ने बताया कि छात्र पर पंखे का डैना गिरने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां शिक्षकों ने उसका ख्याल रखा। हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई लापरवाही हुई है तो विभाग इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा। (भाषा)