रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fake Facebook ID
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (11:46 IST)

युवती की तस्वीर पसंद आई, बना दी फर्जी फेसबुक आईडी

युवती की तस्वीर पसंद आई, बना दी फर्जी फेसबुक आईडी - fake Facebook ID
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने सरकारी बैंक में काम करने वाली एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
 
आरोपी को युवती की तस्वीर पसंद आई थी, इसलिए उसने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली थी। साइबर अपराध पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी इस युवती ने साइबर अपराध शाखा में एक आवेदन देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आईडी में से फोटो चुराकर मीना गर्ग नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया है। इस आईडी से उसकी ओर से उसके दोस्तों के आईडी पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं।
 
पुलिस ने अपनी जांच में किसी चंद्रेश कुमार वर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी चलाना पाया। साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बीए पास आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी सिम का उपयोग करके लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी क्योंकि उसे युवती की फोटो पसंद आ गई थी। आरोपी ने युवती की फोटो भी फेसबुक से ही चुराई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में हवाई हमले में 6 आतंकवादी मारे गए