गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ex minister I Phone
Written By
Last Modified: नासिक , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (07:51 IST)

आई-फोन के नाम पर पूर्व मंत्री को ठगा

आई-फोन के नाम पर पूर्व मंत्री को ठगा - ex minister I Phone
नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिव सेना के नेता बबनराव घोलप को एक अज्ञात व्यक्ति ने वीआईपी सिम और आई-फोन दिलाने का भरोसा देकर उनसे एक लाख 33 हजार रुपए ठग लिए।
  
नासिक रोड थाना पुलिस ने आज बताया कि आरोपी ने घोलप से गत वर्ष एक जनवरी से 20 नवंबर के बीच 1.33 लाख रुपए लिए और उन्हें इसके बदले में एक वीआईपी सिम और आई-फोन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। घोलप ने आरोपी की ओर से दिए गए बैंक खाते में जमा भी करा दिए।
 
जब घोलप को कोई विशेष सेल नंबर या आई फोन नहीं मिला तो उन्होंने नासिक रोड थाने में रविवार की रात को मामला दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीन के रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी, दी यह सफाई...