रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP calls Siddaramaiah a terrorist
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (07:29 IST)

भाजपा सांसद ने सिद्धरमैया को कहा 'आतंकवादी', लगाया यह गंभीर आरोप

भाजपा सांसद ने सिद्धरमैया को कहा 'आतंकवादी', लगाया यह गंभीर आरोप - BJP MP calls Siddaramaiah a terrorist
बेंगलुरू। कर्नाटक से भाजपा सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को आतंकवादी कहा और उन पर आरोप लगाया कि वह चुप रहकर राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या का समर्थन कर रहे हैं।
 
दक्षिण कन्नड से सांसद कटील ने सिद्धरमैया को 'सुल्तान सिद्धरमैया' कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस देश में आतंकवाद के लिए प्रेरणा का स्रोत कांग्रेस है, इंदिरा गांधी ने भिंडरांवाले (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के जरिये आतंकवादी बनाए।
 
उन्होंने बंटवाल में पार्टी की एक रैली में कहा, 'इसलिए कांग्रेस ने आतंकवाद का समर्थन किया, इंदिरा गांधी ने आतंकवादी बनाये लेकिन इस राज्य के मुख्यमंत्री इस सब से आगे चले गए हैं और वह स्वयं एक आतंकवादी बन गए हैं।' 
 
उन्होंने सिद्धरमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का अरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आई-फोन के नाम पर पूर्व मंत्री को ठगा