गुरुवार, 29 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Uri, Terrorist killed
Written By
Last Updated :उरी , रविवार, 24 सितम्बर 2017 (10:43 IST)

जम्मू-कश्मीर के उरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Uri
उरी। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को सेना के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इलाके में दो और आतंकियों के अब भी छुपे होने की आशंका है। सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह उरी के कलगई इलाके में घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षाबल जब गांव के एक विशेष क्षेत्र की घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

इस बीच उत्तर कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। 
 
ये भी पढ़ें
यहां हर दूसरे बच्चे का नाम 'मोदी' के नाम पर