सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Srinagar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (08:08 IST)

श्रीनगर में मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर में मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद, एक आतंकी ढेर - encounter in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में गुरुवार देर रात शुरू हुई एक मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ हज़रतबल दरगाह के पास स्थित मालबाग इलाके में हुई। खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।
 
उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी छुपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सीआरपीएफ के तीन जवान जख्मी हुए और उन्हें 92-बेस सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी पहचान हेड कांस्टेबल कुलदीप उरवान के तौर पर हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल और आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं। इलाके की घेराबंदी की गई है। तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना में थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की संशोधित गाइडलाइंस, ये लोग नहीं हो सकेंगे होम क्वारंटाइन