शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Srinagar
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 5 मई 2018 (10:04 IST)

श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - encounter in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सफाकदल के तबेला छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।
 
अधिकारी ने कहा कि वहां छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई, सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ अब भी जारी है। 

आतंकियों ने की दो नागरिकों हत्या : जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने दो लोगों को अगवा कर लिया और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
 
एक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शाहगुंड हाजिन के गुलशन मोहल्ला निवासी गुलाम हसन डार उर्फ हसन रस्सा और बशीर अहमद डार के घर में घुस गए। आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने दोनों को गोली मार दी।
 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने आगे बढ़ाया 'समय', जानिए क्यों...