गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter in Madhya Pradesh, 2 prize naxalites killed
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (10:52 IST)

मध्य प्रदेश में मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट जिले से लगी छत्तीसगढ़ की सीमा पर हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स के जवानों ने 2 बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। यह दोनों नक्सली एमएमसी जोन के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह मध्य प्रदेश हॉकफोर्स की एक बड़ी सफलता है।

खबरों के अनुसार, प्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा पर हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ हुई। 3 नक्सली अपनी ड्रेस पहनकर राशन लेने आए हुए थे। इनमें से 2 पुरुष जबकि एक महिला थी। मुठभेड़ के दौरान महिला नक्सली भाग निकली। इस मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली मारे गए।

मारे गए नक्सलियों में से एक गणेश, कमेटी मेंबर और एमएमसी जोन का समन्वयक प्रभारी था। उसके सिर पर 29 लाख का इनाम था। दूसरा नक्सली राकेश भोरमदेव एरिया कमेटी का मेंबर था और एमएमसी जोन का कमांडर था। इस पर 14 लाख का इनाम घोषित था।नक्सलियों के पास से एके-47 और 315 रायफल बरामद की गई हैं।

पुलिस को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्चिंग में लगी हॉकफोर्स की टीम की आहट पाकर वह सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें आमने-सामने की भिड़ंत में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Gujarat Elections 2022 : गुजरात में 11 बजे तक करीब 19 प्रतिशत मतदान (live updates)