1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in chhatisgarh, 3 naxal killed
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 नवंबर 2022 (10:47 IST)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
 
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पोमरा गांव के जंगल में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य मोहन कड़ती, सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश और लगभग 40 माओवादी मौजूद हैं। सूचना के बाद डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त पर भेजा गया।
 
आज सुबह करीब 7.30 बजे जब सुरक्षाबलों के जवान पोमरा गांव के जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
MCD Election : पुलिसकर्मी के साथ मारपीट को लेकर पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज