सोमवार, 1 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter in Jammu and Kashmir's Shopian
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (11:30 IST)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

 
उन्होंने बताया कि इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें
Omicron का खौफ, मुंबई में नहीं मनेगा न्यू ईयर का जश्न, धारा 144 लागू