गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in uttarakhand
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (10:20 IST)

उत्तराखंड में भूकंप के 2 झटके, डरकर घरों से निकले लोग

उत्तराखंड में भूकंप के 2 झटके, डरकर घरों से निकले लोग - earthquake in uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में कुछ घंटों के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। पहला झटका रात 1 बजकर 57 मिनट पर लगा जबकि दूसरा झटका 6 बजकर 27 मिनट पर महसूस किया गया।
 
मंगलवार देर रात एक बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटके से लोग अचानक गहरी नींद से जागे और अनहोनी की आशंका से घरों से बाहर भागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जिसका केन्द्र नेपाल में था।
 
लोग अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि बुधवार सुबह छह बजकर 27 मिनट पर एक बार फिर भूकंप से धरती डोलने से लोग सहम गए।
 
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस बार भूकंप का केंद्र भारत—नेपाल सीमा पर उत्तराखंड का पिथौरागढ़ था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। भूकंप से फिलहाल प्रदेश में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Corona के केवल 811 नए मामले, मरीजों की संख्या घटी व सिर्फ 2 की मौत