गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in karnataka
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2022 (13:05 IST)

कर्नाटक के विजयपुरा में भूकंप के झटके

कर्नाटक के विजयपुरा में भूकंप के झटके - earthquake in karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में शनिवार सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने एक बयान में बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 22 मिनट पर आया और उसका केंद्र विजयपुरा जिले में विजयपुर तालुक, कन्नूर जीपी से 2.3 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में स्थित था।
 
केएसएनडीएमसी निदेशक मनोज राजन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता मध्यम रही और हो सकता है कि भूकंप के केंद्र से 30-40 किलोमीटर की दूरी तक भी झटके महसूस किए गए हो।
 
इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि यह मध्यम तीव्रता का है, हालांकि, स्थानीय झटके महसूस किए गए होंगे। भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र तृतीय के तहत आता है और टेक्टोनिक मानचित्र के अनुसार यह क्षेत्र किसी भी संरचनात्मक असंतुलन से रहित है।
ये भी पढ़ें
ट्विटर, टकराव और टेंशन: दुनिया के साथ भारत में ट्विटर के विवादों की पूरी पड़ताल