• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drunk foreigner runs to bite people in Chennai
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (23:38 IST)

Video : चेन्नई में लोगों को काटने दौड़ा नशे में धुत विदेशी, भीड़ ने किया कंट्रोल

Video : चेन्नई में लोगों को काटने दौड़ा नशे में धुत विदेशी, भीड़ ने किया कंट्रोल - Drunk foreigner runs to bite people in Chennai
चेन्नई। रोयापेट्टा इलाके में नशे में धुत और शर्टलेस हालत में एक विदेशी ने बाइक सवार एक व्यक्ति को काटने का प्रयास किया। इस भयानक घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें व्यक्ति बाइक सवार को काटने की कोशिश कर रहा है जबकि पुलिस अधिकारी उसे खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
 
ड्रग्स के नशे में धुत : कुछ अन्य विदेशी नागरिक भी नशे में धुत शख्स को काबू करने में पुलिस की मदद करते नजर आ रहे हैं। यात्री और पैदल यात्री उस क्षेत्र में इकट्ठा हो गए, जहां अपराधी बिना शर्ट पहने इधर-उधर भाग रहा था और अधिकारियों ने उसे सड़क के किनारे एक लोहे की रेलिंग के सामने पकड़ रखा था। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किए हैं। कुछ लोगों ने उसे जोंबी कहा है, कुछ ने कहा है कि वह ड्रग्स के नशे में था।
 
Edited by: Ravindra Gupta