1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. drugs of 200 crore seized on gujrat coast
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (13:13 IST)

गुजरात तट पर बोट से 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपए मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। एटीएस ने नौका से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया।
 
उन्होंने कहा कि हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था। गुप्त सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से चली नौका को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया, जिनके पास से 40 किलोग्राम हेरोइन मिली है।
 
जब्त नौका के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों के आज जखाऊ तट पर पहुंचने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे मत छुओ, आप महिला हैं और मैं मर्द... BJP नेता शुभेंदु अधिकारी और पुलिसकर्मी से बातचीत का वीडियो हो रहा है वायरल