Last Updated :जोधपुर , बुधवार, 30 अगस्त 2017 (17:54 IST)
डॉक्टर या गुंडे, लापरवाही से नवजात की जान गई...(वीडियो)
राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो डॉक्टर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को मानवता में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाएगा।
दरअसल, जिस समय डॉक्टर झगड़ रहे थे, उस समय एक गर्भवती महिला ऑपरेशन टेबल पर थी। किसी बात को लेकर इन डॉक्टरों में झगड़ा शुरू हो गया। इन तथाकथित 'धरती के भगवानों' ने उस गर्भवती और उसके गर्भ में मौजूद बच्चे की चिंता छोड़कर गुंडों की तरह लड़ना शुरू कर दिया।
ये थे इन संभ्रांत डॉक्टरों के शब्द : जैसे ही इन डॉक्टरों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हुई, इन्होंने कुछ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया- ज्यादा हेकड़ी मत दिखा, तेरी नस नस को जानता हूं, तमीज में रह, तेरी औकात नहीं, लेने के देने पड़ जाएंगे'। इस तरह के शब्द तो गुंडों के ही हो सकते हैं। इस झगड़े का परिणाम यह रहा कि डॉक्टरों की इस लड़ाई में महिला के गर्भ में पल रहे मासूम की मौत हो गई।
इस पूरे झगड़े पर उच्च न्यायालय ने नाराजी जाहिर करते हुए दो अधिकारियों को अस्पताल भेजा है और आज ही यानी बुधवार को पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।