मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. doctor continues to work even as his father succumbed to COVID in Pune
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (15:37 IST)

धन्य है डॉक्टर, पिता की मौत, मां-भाई अस्पताल में, फिर जुटा है सेवा में...

धन्य है डॉक्टर, पिता की मौत, मां-भाई अस्पताल में, फिर जुटा है सेवा में... - doctor continues to work even as his father succumbed to COVID in Pune
पुणे। महामारी के दौर में एक तरफ रेमडिसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य दवाइयों की कालाबाजारी की खबरें मानवता को शर्मसार कर रही हैं, वहीं एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। 
 
ये हैं पुणे के संजीवन हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. मुकुंद। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. मुकुंद पेनुरकर के पिता की गत 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है। उसी दौरान उनके भाई और मां भी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। 
 
डॉ. पेनुरकर ने कहा कि हालात अच्छे नहीं है। हमने पिताजी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए। यह डॉक्टर का समर्पण ही है कि वे पिता मौत के तीन बाद ही अपनी ड्‍यूटी पर लौट आए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है। (फोटो : ट्‍विटर)
 
ये भी पढ़ें
Bengal Assembly Election 2021: 7 सीटों पर हुआ भाजपा व तृणमूल के बीच कांटे का मुकाबला