गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dhami met Yogi
Written By एन. पांडेय
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (14:48 IST)

धामी ने की योगी से मुलाकात, दोनों राज्यों की संपत्तियों के बंटवारे के मामले फिर आए चर्चा में

धामी ने की योगी से मुलाकात, दोनों राज्यों की संपत्तियों के बंटवारे के मामले फिर आए चर्चा में - Dhami met Yogi
देहरादून। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भेंट से एक बार फिर दोनों राज्यों के बीच उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से लटके दोनों राज्यों के बीच संपत्तियों के बंटवारे के मामले अब एक और बार चर्चा में आ गए हैं।
 
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में इन मुद्दों पर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा हुई है। 2 राज्यों के बीच मुख्य रूप से जो मामले अब भी लंबित हैं, उनमें हरिद्वार, उधमसिंह नगर और चंपावत में 379 हैक्टेयर भूमि को उत्तराखंड को हस्तांतरित न हो सकना, हरिद्वार, उधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से उत्तराखंड को अभी तक हस्तांतरित न हो सकना, कुंभ मेले की 687.575 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई विभाग उत्तराखंड को हस्तांतरित न किया जा सकना जैसे मामले भी हैं। इसके अलावा उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी भी यूपी से मिलनी शेष है।
 
उधमसिंहनगर के धौरा, बैगुल, नानकसागर जलाशय में पर्यटन व जलक्रीड़ा से पहले परीक्षण कराया जाना है। 
इसके अलावा केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित धनराशि 425.11 करोड़ में से 229.55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड को ट्रांसफर की जानी है। इसको लेकर भी यूपी ने चुप्पी साध रखी है। यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया भी यूपी को उत्तराखंड को देना है।
 
उत्तराखंड गठन के बाद से 50 करोड़ मोटर यान कर उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाना था। इसमें से 36 करोड़ अब भी बकाया हैं। अजमेरी गेट स्थित अतिथिगृह नई दिल्ली, यूपी परिवहन के लखनऊ स्थित मुख्यालय, कार सेक्शन और कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला व ट्रेनिंग सेंटर के विभाजन का निर्णय होना है।
ये भी पढ़ें
नवाब मलिक ने लगाया वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा- रिश्तेदार को गलत तरीके से फंसाया