सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dera Sacha Sauda Dera Violence
Written By
Last Modified: सिरसा , रविवार, 12 नवंबर 2017 (22:37 IST)

डेरा हिंसा मामले में नौ और आरोपी गिरफ्तार

डेरा हिंसा मामले में नौ और आरोपी गिरफ्तार - Dera Sacha Sauda Dera Violence
सिरसा। साध्वी यौन शौषण मामले में पिछली 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहिम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद सिरसा में भड़की हिंसा एवं आगजनी मामले में पुलिस ने नौ और लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस के अनसुार जिला के विभिन्न स्थलों से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें, पवन एवं अमन ,मक्खन सिंह, जसविंद्र, अमरजीत, शंटी उर्फ अमनदीप, मुकेश और मनजीत सुखचैन शामिल हैं।
 
पुलिस ने उनकी पहचान मिल्क प्लांट में लगे सीसी टीवी की फुटेज से की है। ज्ञातव्य है कि डेरा प्रमुख की सजा के विरोधस्वरूप सिरसा के बेगू रोड़ पर स्थित मिल्क प्लांट एवं बिजली घर को आगे लगाकर करोड़ों रुपयों की क्षति पहुंचायी गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कृष्णा नदी में नौका हादसा, 14 लोगों की मौत, 9 लापता