दार्जिलिंग में आरपीएफ कार्यालय, पुलिस चौकी, पुस्तकालय में लगाई आग
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)। यहां पृथक एक राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गई, साथ ही दार्जिलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गई।
पुलिस ने बताया कि इंटरनेट सेवा शुक्रवार को 27वें दिन भी ठप है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड समर्थकों ने गुरुवार रात कुरसेओंग में आरपीएफ कार्यालय और सुखियापोचखरी में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी जबकि मिरिक उपसंभाग में एक सरकारी पुस्तकालय में शुक्रवार तड़के आग लगा दी गई। दार्जिलिंग, कलीमपोंग और सोनदा में सेना को तैनात किया गया है।
गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑडिनेशन कमेटी (एमजीसीसी) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के कारण 15 जुलाई से आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। जीएसीसी के एक सदस्य ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक होने के कारण हमने आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। इस बारे में हम 18 जुलाई को होने वाले अगली सर्वदलीय बैठक में निर्णय लेंगे।
उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय जीएमसीसी में जीजेएम और जीएनएलएफ और जेएपी सहित पहाड़ी की सभी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। (भाषा)