• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. चक्रवात 'महा' से दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (22:38 IST)

चक्रवात 'महा' से दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Cyclone 'Maha' | चक्रवात 'महा' से दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान
अहमदाबाद। गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में प्रचंड चक्रवाती तूफान 'महा' से 6 नवंबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां शुक्रवार को कहा कि 'महा' अब प्रचंड चक्रवाती तूफान बन गया है और यह अभी लक्षद्वीप द्वीपों के समीप पूर्व-मध्य अरब सागर पर है।
उसने बताया कि 'महा' के अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर 2 से 4 नवंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटों में बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि 6 नवंबर के बाद यह दक्षिण गुजरात तट की ओर पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा में फिर से मुड़ेगा। हमें इससे सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र समेत गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चक्रवात के जमीन पर आने की संभावना के बारे में कोई सटीक अनुमान नहीं जताया है।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात से अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात 'क्यार' के कारण पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। चक्रवात 'क्यार' अब कमजोर पड़ गया है और यह ओमान की ओर बढ़ रहा है।