मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cricket betting
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (13:35 IST)

क्रिकेट मैच से पहले ढाई करोड़ का सट्‍टा पकड़ाया

क्रिकेट मैच से पहले ढाई करोड़ का सट्‍टा पकड़ाया - cricket betting
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का क्रिकेट सट्‍टा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने आसिफ नामक एक आरोपी को गिरफ्तारी भी किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में चौथा एकदिवसीय खेला जा रहा है। छह वनडे मैचों की सिरीज में भारत तीन मैच जीत चुका है। पकड़े गए सट्‍टे का संबंध 7 फरवरी को खेले गए मैच से है। 
 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद यासीन (35) को टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन एवं सट्‍टा पट्‍टी बरामद की गई है। 
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी आसिफ का भाई मोहसिन मुंबई एवं नागपुर में रहकर बुकी का काम करता है। दोनों ही भाइयों द्वारा रायपुर में सट्‍टे का कारोबार कराया जाता है। दोनों ही भाई पिछले पांच सालों से सट्‍टे के अवैध कारोबार में संलग्न हैं। 
 
आरोपी के पास से बरामद की गई रकम 7 फरवरी को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का कलेक्शन है। पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसने गत तीन चार दिन में 25 से 30 लाख रुपए सट्‍टा एजेंटों को वितरित किए हैं। 
ये भी पढ़ें
अचानक हरियाणवी बोलने लगे कार्ल रॉक