शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. congress action against MLA did cross voting
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (15:31 IST)

महाराष्‍ट्र में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ एक्शन

महाराष्‍ट्र में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ एक्शन - congress action against MLA did cross voting
Maharashtra congress : कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
 
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा तथा उसकी चुनाव रणनीतियां तय करने के लिए यहां आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि जिन विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आपको भविष्य में उसका परिणाम नजर आयेगा। अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है।
 
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने या किन-किन विधायकों ने मतदान के दौरान पार्टी के निर्देश का उल्लंघन किया।
 
जब वेणुगोपाल से पूछा गया कि क्या असंतुष्ट विधायकों को विधानसभा चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'आप अपना अनुमान लगा सकते हैं।'
 
राज्य में 12 जुलाई को हुए द्विवार्षिक विधानपरिषद चुनाव में सात कांग्रेस विधायकों ने ‘क्रॉस-वोटिंग’ की थी। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं और उसने अपने प्रत्याशी प्रद्यन सातव के लिए 30 प्रथम वरीयता मत का कोटा तय किया था। उसके बाकी सात मत सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर के खाते में जाने थे।
 
सातव को 25 मत और नार्वेकर को 22 प्रथम वरीयता मत मिले। इसका तात्पर्य है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।
Edited by : Nrapendra Gupta