• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. clash in jodhpur
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मई 2022 (09:17 IST)

जोधपुर में हिंसक झड़प, इंटरनेट बंद, सीएम गेहलोत की मार्मिक अपील

जोधपुर में हिंसक झड़प, इंटरनेट बंद, सीएम गेहलोत की मार्मिक अपील - clash in jodhpur
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात 2 समुदायों में झंडा फहराने को लेकर हिंसक झड़प हो गई। जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर 2 गुटों में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव में 4 पत्रकारों समेत 10 लोग घायल हुए हैं।
 
घटना की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और तुरंत भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
 
मंगलवार सुबह जालोरी गेट सर्कल पर एक बार फिर यहां पत्थरबाजी हुई। इसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल हुए हैं।
 
राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गेहलोत ने ट्वीट कर कहा, जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
ये भी पढ़ें
बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए कहां चलेगी लू?