शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cisf constable kills three
Written By
Last Modified: जम्मू , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (14:28 IST)

अवैध संबंधों के चलते पत्नी समेत तीन को गोली मारी

cisf constable
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी, एक सहकर्मी और उसकी पत्नी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
 
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबरार अहमद चौधरी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात  लगभग दो बजे पुलिस को शालीमार चौक में एनएचपीसी कालोनी स्थित सीआईएसएफ क्वार्टर में गोलीबारी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि डीएचईपी शालीमार सीआईएसएफ कंपनी के कांस्टेबल इंगलप्पा श्रींदर ने अपनी पत्नी लावण्या, अपने सहकर्मी कांस्टेबल राजेश किकाहने और उसकी पत्नी शोभा की अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
चौधरी ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के लिए इस्तेमाल की गई राइफल भी बरामद कर ली गई है। 
 
उन्होंने बताया कि जम्मू से फॉरेंसिक टीम के विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया गया है। हत्या के पीछे आरोपी की पत्नी और सहकर्मी कांस्टेबल के बीच विवाहेतर संबंधों को कारण माना जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व मंत्री एंटनी को मस्तिष्काघात, अस्पताल में भर्ती