CM पुष्कर सिंह धामी ने 'मुख्य सेवक भंडारा' के लिए सेवादारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से चारों धामों में 'मुख्य सेवक भंडारा' के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 'मुख्य सेवक भंडारा' के तहत चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्थाएं की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा के लिए पूरे राज्य ने उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में सेवा का कार्य करने वाले विभिन्न लोगों, संगठनों का आभार व्यक्त किया।