शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. chhattisgarh naxal with 1 lakh rupees reward on his head killed in dantewara encounter
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (17:28 IST)

छत्तीसगढ़ में माओवादी सरगना मुठभेड़ में ढेर, सिर पर घोषित था 1 लाख रुपए का इनाम

छत्तीसगढ़ में माओवादी सरगना मुठभेड़ में ढेर, सिर पर घोषित था 1 लाख रुपए का इनाम - chhattisgarh naxal with 1 lakh rupees reward on his head killed in dantewara encounter
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना सीमा क्षेत्र के तहत गादाम और जंगमपाल गांवों के बीच एक जंगल में अपराह्न करीब 2 बजे उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी रुकने के बाद राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित, घटनास्थल से नक्सली वेट्टी हंगा का शव बरामद हुआ। मुठभेड़ स्थल से 8 एमएम की एक पिस्तौल, एक देशी बंदूक, दो किलोग्राम का आईईडी, बैग, दस्तावेज और दवाएं बरामद हुईं। पल्लव ने कहा कि हंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का 'मिलिशिया कमांडर' था और उसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन सबसे ज्यादा 10,774 नए मामले आए सामने