गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chennai Local train derailed
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (11:00 IST)

चेन्नई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित

Chennai
चेन्नई। चेन्नई में अवाडी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स से संचालित कुछ उपनगरीय रेल सेवाएं बुधवार को रद्द कर दी गईं। लोकल ट्रेन (मूर मार्केट-पट्टाबीरम) के दो कोच मंगलवार देर रात अवाडी स्टेशन पर पटरी से उतर गए।
 
दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन खाली थी इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चेन्नई मंडल के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिए। जिसके बाद दोनों कोचों को आज सुबह पटरी पर लाया जा सका। घटनास्थल पर पटरियों की मरम्मत का कार्य जारी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद उपनगरीय रेल यातायात प्रभावित हुआ। चेन्नई-सुल्लूरपेटा और आराक्कोनम-तिरुपति के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन समेत लोकल रेल सेवाओं को निरस्त किया गया।
 
मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स से कुछ पैसेंजर स्पेशल का 30 मिनट के अंतराल पर संचालन किया जा रहा है और उपनगरीय रेल यातायात के आज धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप की पाकिस्तान को चेतावनी, खुश हुए मुहाजिर