शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chennai 45 crores old notes,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (21:27 IST)

चेन्नई में 45 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

चेन्नई में 45 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त - Chennai 45 crores old notes,
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से 45 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए। केंद्र सरकार ने लगभग छ: महीने पहले 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोट के चलन को बंद करने की घोषणा की थी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया एक सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने शहर के कोडमबाक्कम निवासी धंदापणि  के घर पर छापा मारा और एक बैग से 500 और एक हजार के पुराने नोट जब्त किए। उन्होंने बताया कि धंदापानी की अपनी एक फर्म है जिसमें पुलिस की वर्दी बनाई जाती है। उसने बताया कि यह धन उसे एक व्यवसायी से मिला।
 
पुलिस ने जब्त की गई राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी है और आयकर अधिकारी इन पुराने नोटों के बारे में जानकारी करने के लिए संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करेंगे। कोडमबाक्कम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धंदापणि को हिरासत में ले लिया है। 
ये भी पढ़ें
1211 वस्तुओं की जीएसटी दर तय, इन वस्तुओं पर नहीं लगेगा जीएसटी