बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chandra Naidu searched on Vijaywada airport
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (12:29 IST)

वक्त का सितम, चंद्रबाबू नायडू की हुई एयरपोर्ट पर तलाशी

Chandra Naidu
विजयवाड़ा। इसे वक्त का सितम कहें या कुछ और, लेकिन टीडीपी के दिग्गज नेता और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार को विजयवाड़ा के हवाई अड्‍डे पर तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा। 
 
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष को एकजुट करने की असफल कोशिश करने वाले नायडू को शुक्रवार रात विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्‍डे पर आम यात्री की तरह तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा है।
 
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार पर नायडू की तलाशी लेते दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्‍स के मुताबिक पूर्व मुख्‍यमंत्री को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्हें आम यात्रियों के साथ ही ही बस में यात्रा करनी पड़ी। 
 
दूसरी ओर टीपीडी ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पर बदले की राजनीति का लगाया आरोप लगाया है। टीडीपी का कहना है ‍कि हाल ही में नायडू के काफिले की दो गाड़ियों को भी हटा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि माओवादियों से खतरे के मद्देनजर नायडू की जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है।