सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Caravan-e-Aman
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 27 मार्च 2017 (11:58 IST)

पीओके के लिए रवाना हुई 'कारवां-ए-अमन'

पीओके के लिए रवाना हुई 'कारवां-ए-अमन' - Caravan-e-Aman
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार सुबह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बस उड़ी के सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) तक पहुंच गई है। दोनों ओर से चलने वाली इस बस में कितने यात्री सवार हैं, यह दोपहर तक पता चल पाएगा। अप्रैल 2005 में शुरू हुई कारवां-ए-अमन बस सेवा से अब तक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से हजारों लोग यात्रा कर चुके हैं। (वार्ता)