शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bulandshahr Violence
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (01:14 IST)

बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख की सहायता

बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख की सहायता - Bulandshahr Violence
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में भड़की हिंसा के बाद हिंसा की चपेट में आए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपए तथा माता-पिता को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
 
 
मुख्यमंत्री ने साथ ही साथ दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है कि इस दु:ख की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई  करेगी और प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में निर्णय लेगी।
 
गौरतलब है कि बुलंदशहर में गोकशी के खिलाफ लोगों का गुस्सा इतना चरम पर आ गया कि इन लोगों ने कानून हाथ में ले लिया। इसके बाद पुलिस चौकी को फूंकने के साथ पुलिस पर भी हमला किया गया। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने जान गंवा दी जबकि दारोगा के साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।
ये भी पढ़ें
भारत से युद्ध नहीं चाहते पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, बताया कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का फॉर्मूला