बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF arrested one on LOC
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (14:34 IST)

सीमा पार करते ही पाक घुसपैठिया गिरफ्तार

BSF
जम्मू। जम्मू में सुचेतगढ़ सेक्टर के आरएसपुरा इलाके में सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 22 वर्षीय एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर बाड़ को पार करते ही पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अली रजा नाम के इस युवक ने कहा कि वह पाकिस्तान के सियालकोट के पसरूर में दर्जी है। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है।
 
उन्होंने कहा कि जवानों ने देखा कि आज तड़के अंधेरे का फायदा उठाकर एक शख्स सीमा पार कर घुसने की कोशिश कर रहा है। बाद में उसे सीमा पर बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पिछले महीने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही 14 फुट लंबी सुरंग का पता लगाकर घुसपैठ की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुम्हारों के घरों में रोशनी कब फैलेगी ?