मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bones joined after broken
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (17:29 IST)

अपने आप टूटकर जुड़ जाती हैं हडि्डयां

अपने आप टूटकर जुड़ जाती हैं हडि्डयां - Bones joined after broken
चंडीगढ़। पंजाब का एक सात वर्षीय बालक एक व‍िचित्र किस्म की बीमारी का शिकार है। इस तरह की बीमारी के चलते उसे जीवन भर की ‍‍क्षति उठानी पड़ सकती है। इस बच्चे का नाम गुरताज  है जो अमृतसर ज‍िले की चवींडा तहसील के पास गांव बबेवाल का रहने वाला है। जन्म से ही इस बच्चे की हड्डियां अपने आप टूट जाती हैं और फिर अपने आप ही जुड़ जाती हैं।
 
इस विचित्र बीमारी के बारे में गुरताज की मां परविंदर कौर का कहना है कि इसका जन्म साल 2010 में हुआ था और एक महीने बाद उसके पैर में फैक्चर हो गया था। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि बच्चे को ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा नामक रोग है। इस रोग के कारण उसकी हड्डियां अपने आप टूट जाती हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा। 
 
बच्चे की मां का कहना है कि तब से हड्डियां टूटने का सिलसिला जारी है और वे खुद ही जुड़ जाती हैं। लेकिन इसका परिणाम यह सामने आया है कि हड्डियों के लगातार टूटने और जुड़ने की वजह से बच्चे के शरीर का विकास रुक गया है। इसके साथ ही टूटी हुई हड्‍डियों के जुड़ने के बाद बच्चे के शरीर का आकार भी बिगड़ गया है जिसकी वजह से उसे चलने फिरने में भी तकलीफ होती है।
 
हालांकि इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की बीमारी बच्चों में अक्सर देखी जाती है लेकिन इस तरह के बच्चों का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इस बीमारी के कारण उसने शरीर में और भी कई बीमारियां पैदा होने का खतरा बना रहता है और डॉक्टरों के पास भी इस बीमारी का कोई कारगर इलाज नहीं है। स्वा‍भाविक है कि ऐसे में बच्चे के पालकों की चिंता कम होने का नाम नहीं लेती है।