सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bomb threat in Farukhabad
Written By
Last Modified: फर्रुखाबाद , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (08:39 IST)

फर्रुखाबाद में संदिग्ध बम से दहशत

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक मकान के दरवाजे पर संदिग्ध बम मिलने से हडकंप मच गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस्माइलगंज सानी मौहल्ले में लेखपाल रविन्द्र वर्मा के घर के दरवाजे पर करीब आठ इंच लम्बा डिब्बा रखा है जिसमें एक घड़ी लगी है।  उन्होंने बताया कि संदिग्ध वस्तु की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
 
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस संदिग्ध वस्तु के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों को इस वस्तु से दूर रहने के लिए कहा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इरमा तूफान का कहर, तबाह हुआ यह कैरिबियाई द्वीप