रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb threat in 3 crpf schools
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (14:24 IST)

CRPF के तीन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल

CRPF के तीन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल - bomb threat in 3 crpf schools
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को एक फर्जी धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली और तेलंगाना में उसके तीन विद्यालयों को विस्फोटकों से निशाना बनाया जाएगा। ईमेल से हड़कंप मच गया। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। बताया जा रहा है कि ये विद्यालय दिल्ली के रोहिणी और द्वारका तथा हैदराबाद के समीप मेडचल में स्थित हैं।
 
सीआरपीएफ को सोमवार रात को संदिग्ध ईमेल मिला था। इसमें दावा किया गया कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक तीनों विद्यालयों में विस्फोट हो सकता है। इसके बाद विद्यालयों की जांच की गई और वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। सीआरपीएफ के तीनों स्कूलों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है।
 
यह धमकी भरा ईमेल ऐसे वक्त में भेजा गया है जब एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक विस्फोट हुआ था। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां रविवार सुबह हुए इस विस्फोट में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका की जांच कर रही हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि सोमवार रात को मिला फर्जी ईमेल किसने और कहां से भेजा। इस ईमेल में तमिलनाडु की कुछ राजनीतिक घटनाओं के बारे में जिक्र किया गया है।
 
सीआरपीएफ विद्यालयों का संचालन नक्सल विरोधी, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी और पूर्वोत्तर में उग्रवादी रोधी अभियानों में तैनात देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल करता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ कैश जब्त, शरद पवार के पोते रोहित ने उठाए सवाल