• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Black snake on Shiva and Nandi
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (12:18 IST)

शिव और नंदी से लिपटा काला नाग, चल रहा था महामृत्युंजय जाप

शिव और नंदी से लिपटा काला नाग, चल रहा था महामृत्युंजय जाप - Black snake on Shiva and Nandi
मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के उदयपुरा में स्थित शिव मंदिर में मौजूद लोग उस समय चौंक गए, जब एक काला नाग आकर शिवलिंग से लिपट गया।
 
दरअसल, मंदिर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के निवारण के लिए 2 माह से महामृत्युंजय का जाप चल रहा है। सांप को देखते ही कुछ समय के लिए तो हड़कंप मच गया साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। 
 
जानकारी के मुताबिक उदयपुरा में कृषि उपजमंडी स्थित रामेश्वर शिवधाम में सचिन कृष्ण शास्त्री द्वारा मंडी सचिव, कर्मचारियों और व्यापारियों के सहयोग से कोरोना महामारी निवारणार्थ महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है। जाप के दौरान शिवालय में 6 फुट लंबे नाग ने प्रवेश किया। नाग पहले नंदी से लिपट गया फिर शिवलिंग से लिपट गया। इस दौरान भी पूजन और जाप चलता रहा।
 
जब इस घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मंदिर में श्रद्‍धालुओं की भीड़ लग गई। पंडित शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान हैं, जहां नाग देवता शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए। 
 
यहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ समय के लिए तो यहां यातायात भी अवरुद्ध हो गया। क्योंकि आने-जाने वालों को भी जैसे ही मंदिर में नाग के होने की खबर लगी, सभी रुक गए। यह दृश्य देखने के लिए मंदिर के आसपास एकत्रित हो गए। 
ये भी पढ़ें
उत्‍तर कोरिया में अलर्ट, कोमा में हैं या कि‍म जोंग उन की हो गई मौत!