सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bjps shashil namoshi breaks down over not being given an election ticket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (16:55 IST)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : टिकट नहीं मिला तो फूटकर रोने लगे नेता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : टिकट नहीं मिला तो फूटकर रोने लगे नेता - bjps shashil namoshi breaks down over not being given an election ticket
टिकट को लेकर नेताओं में कितनी तड़प है, इसकी बानगी कर्नाटक में देखने को मिली। यहां भाजपा के एक नेता टिकट नहीं मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रोने लगे। भाजपा ने 16 अप्रैल, 2018 को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जी.सोमशेखर रेड्डी समेत 82 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
 
सोमशेखर रेड्डी खनन उद्योगपति जी. जनार्दन रेड्डी के छोटे भाई हैं। हालांकि लिस्ट जारी करने के बाद भाजपा आलाकमान को कुछ नेताओं के असंतोष का भी सामना करना पड़ा है। इनमें एक नेता एक सुशील नमोशी टिकट नहीं दिए जाने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रोने लगे। 
 
करीब एक मिनट के इस वीडियो में सुशील को बाद में समर्थकों ने चुप कराया। बाद में वे बीच में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। भाजपा ने आठ अप्रैल को 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी डरते हैं, 15 मिनट खड़े नहीं रह पाएंगे...