मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader's statement regarding inflation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (22:02 IST)

महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता बोले- अफगानिस्तान चले जाइए...

महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता बोले- अफगानिस्तान चले जाइए... - BJP leader's statement regarding inflation
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भाजपा नेता का विवादित बयान सामने आया है। जब उनसे पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्तान चले जाइए...

खबरों के अनुसार, यह मामला मध्यप्रदेश का है, जहां कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल से देश और राज्य में बढ़ती महंगाई पर सवाल किया तो वे बोले, अगर लोगों को यहां पेट्रोल का मूल्य बहुत ज्यादा लग रहा है तो वे सभी अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल के दाम 50 रुपए लीटर हैं।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पेट्रोल की कीमत बहुत कम है, लेकिन आतंक के चलते वहां पेट्रोल भराने वाला कोई नहीं है और इसी के मद्देनजर भाजपा नेता ने यह बयान दिया है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी संसद के बाहर विस्फोटकों से लदे ट्रक की खबर, पुलिस ने इमारतों को कराया खाली