रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Sharif Railway station
Written By
Last Modified: बिहारशरीफ , रविवार, 27 मई 2018 (13:36 IST)

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़, 58 छात्र घायल

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़, 58 छात्र घायल - Bihar Sharif Railway station
बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात भूकंप आने की अफवाह से मची भगदड़ में 58 छात्र घायल हो गए।
 
रेल पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कल बिहारशरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की परीक्षा थी और इसी को लेकर सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल होने आए थे। छात्र रात में रेलवे स्टेशन परिसर में ही सो गए।
 
करीब दो बजे रात में स्टेशन परिसर स्थित करकट से कुछ आवाजें हुयी जिससे छात्रों को भूकंप होने का अंदेशा हुआ और वे इधर उधर भागने लगे।भगदड़ की इस घटना में 58 छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मन की बात में मोदी बोले, मत करो प्लास्टिक का इस्तेमाल