• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Board 10th Result 2021 declared
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (17:20 IST)

BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट - Bihar Board 10th Result 2021 declared
पटना। बिहार बोर्ड (Bihar School Exam Board) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Exam Result) घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में 78.17 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। 
 
मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किए। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं। हालांकि अत्यधिक दबाव होने का करण साइट खुल नहीं पा रही है। 
 
इस बार 78.17 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। हालांकि पिछली साल की तुलना में रिजल्ट कमजोर रहा है। इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
 
प्रावीण्य सूची में रोहतास जिले के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। तीनों को ही 484 अंक प्राप्त हुए। टॉप 10 में 101 विद्यार्थी शामिल हैं। शीर्ष 10 में शामिल 100 विद्यार्थियों छात्रों में से 13 विद्यार्थी जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम नेताओं का दावा, बंगाल में भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देंगे अल्पसंख्यक