देखेंगे कहां गलती हुई, उम्मीदवारों का चयन गलत हुआ या कार्यकर्ता उदासीन थे : जदयू
पटना। बिहार में 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा।
सिंह ने इस संबंध में सवालों के जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि निश्चित तौर पर हम इसकी समीक्षा करेंगे। हम सबकी राय ले रहे हैं कि गलती कहां हुई है उम्मीदवारों के चयन में या फिर कार्यकर्ता उदासीन थे।
इससे पहले परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, जनता मालिक होती है, मैं पहले ही कह चुका हूं, जब भी उपचुनाव में हम कम सीटों पर जीतते हैं तब सामान्य चुनाव में हमारी सीटें बढ़ जाती हैं, यह पहले से होता रहा है।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की 5 सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर हुए उपचुनाव में जदयू ने अपनी 4 में से 3 सीटें गंवा दी हैं। चौथी सीट पर भी उसे बेहद मामूली अंतर से जीत मिली है।