• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big boss Jayalalitha Kamal Hasan
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (17:51 IST)

बिग बॉस में जयललिता को बताया तानाशाह, मुश्किल में कमल हासन

Big boss
चेन्नई। अभिनेता कमल हासन की मेजबानी में हो रहा 'बिग बॉस' का तमिल संस्करण विवादों में घिर गया है। एक अधिवक्ता ने पुलिस में शिकायत देकर शो को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इसमें दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की छवि तानाशाह के तौर पर दिखाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
 
अधिवक्ता लौइजल रमेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक कमल हासन अपने कार्यक्रम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिए कर रहे हैं और आरोप लगाया कि वे अपने शो में जया के बारे में ऐसा बोलते हैं जिससे उन्हें नीचा दिखाया जा सके।
 
उन्होंने कहा कि हासन और इस कार्यक्रम का निर्माण करने वाली संस्था दिवंगत मुख्यमंत्री को तानाशाह के तौर पर दिखा रहे हैं और उनकी मंशा उनके प्रति लोगों में असम्मान पैदा करने की है।
 
रमेश ने आरोप लगाया कि 'डिक्टेटर' शीर्षक के तहत शो के प्रतिभागियों को दिए गए एक खास काम के जरिए एक प्रतिभागी को लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाया गया। अधिवक्ता ने शो में सबकुछ पहले से तय होने का दावा करते हुए कहा कि हासन तय करते हैं कि किसी को टास्क के दौरान क्या करना चाहिए और क्या बोलना चाहिए? (भाषा)
ये भी पढ़ें
शपथग्रहण समारोह में नया ट्विस्ट, अब मोदी को नहीं बुलाएंगे इमरान, क्या है वजह...