• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Basavaraj Bommai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (22:51 IST)

बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे बसवराज बोम्मई

बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे बसवराज बोम्मई | Basavaraj Bommai
मुख्य बिंदु
  • बुधवार को शपथ लेंगे बसवराज बोम्मई
  • शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में
  • येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार
बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वे 28 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बोम्मई ने कहा कि 'मैंने राज्यपाल को विधायक दल के नेता के रूप में अपने चुनाव के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। हमने चर्चा की है और फैसला किया है कि मैं कल पूर्वाह्न 11 बजे शपथ लूंगा।' राज्यपाल कार्यालय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में होगा।

 
बोम्मई (61) ने यह भी कहा कि वह बुधवार को अकेले शपथ लेंगे। भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद बोम्मई कार्यवाहक मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन गए। येदियुरप्पा ने सोमवार को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल ने येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और उनकी अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था, लेकिन उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करना जारी रखने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री बनने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी में नया नाम जुड़ा कर्नाटक के बोम्मई परिवार का