मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Attack on sister in law
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (17:09 IST)

यौन संबंध से इंकार पर देवर ने किया हमला, मामला दर्ज

यौन संबंध से इंकार पर देवर ने किया हमला, मामला दर्ज - Attack on sister in law
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी भाभी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार पीड़िता का पति लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर है और पति की देखभाल के कारण वह अपनी सास के घर में रह रही थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी सास के घर आरोपी ने उससे यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा।

अधिकारी ने बताया, जब पीड़िता ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो आरोपी ने उसके बीमार पति पर हमला किया। जब पीड़िता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने दंपति को बचाया।

महिला ने कल्याण के एमएफसी पुलिस थाने में रविवार रात शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।