शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on Ghaziabad ADM with cricket bat
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (07:17 IST)

गाजियाबाद में ADM पर क्रिकेट बैट से हमला, हमलावर गिरफ्तार

गाजियाबाद में ADM पर क्रिकेट बैट से हमला, हमलावर गिरफ्तार - attack on Ghaziabad ADM with cricket bat
गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
 
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उन पर यह हमला हुआ।
 
उन्होंने कहा कि हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस ने ली 3000 लोगों की जान, 88000 से ज्यादा संक्रमित