गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Army officer dies while saving dog from fire
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (10:56 IST)

घर में लगी आग, कुत्ते को बचाने की कोशिश में सेना के अधिकारी की मौत

घर में लगी आग, कुत्ते को बचाने की कोशिश में सेना के अधिकारी की मौत - Army officer dies while saving dog from fire
श्रीनगर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र में अपने कुत्ते को आग से बचाते हुए सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। सेना अधिकारी ने अपनी जान पर खेलकर एक कुत्ते की जान बचाई और दूसरे को बचाने के प्रयास में खुद काल के गाल में समा गए। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात अधिकारी के घर में आग लग गई। एसएसटीसी में कोर सिग्नल से संबद्ध मेजर अंकित बुद्धराज ने अपनी पत्नी और एक कुत्ते को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे कुत्ते को बचाने के दौरान वह 90 फीसदी तक जल गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
 
दमकल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी का शव चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल में भेजा गया।
ये भी पढ़ें
काम की बात : 1 मार्च से हो रहे 7 बड़े बदलाव, जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा